×

प्रशासनिक अधिकारी

डॉ. अंकुश औंधकर

डॉ. अंकुश औंधकर

कुलसचिव (प्रभार)

  • check-icon आर.टी.आई. के नोडल अधिकारी एवं केंद्रीय जनसूचना अधिकारी का दायित्व
  • check-icon आहरण एवं संवितरण अधिकारी का दायित्व
  • check-icon जेम बायर का दायित्व
  • check-icon उप कुलसचिव पद का दायित्व के साथ-साथ प्रशासन विभाग द्वारा प्रस्तुत सभी पत्रावलियों का अवलोकन कर नियमों के परिप्रेक्ष्य में यथोचित टिप्पण कर उच्चाधिकारियों को प्रेषित करना
  • check-icon समय-समय पर गठित समिति सदस्य के रूप में सक्रिय सहभागिता के साथ-साथ उच्चाधिकारियों द्वारा सौंपे गये कार्यों को निर्धारित समयावधि में संपन्न करना ।
  • check-icon आर.टी.आई. के प्रथम अपीलीय अधिकारी का दायित्व
  • check-icon स्वदेशी एवं विदेशी विद्यार्थियों के प्रवेश संबंधी समस्त दायित्वों का निर्वहन
  • check-icon प्रशासन, लेखा एवं अन्य विभागों से प्राप्त होने वाले पत्रावलियों का अवलोकन कर नियमों के परिप्रेक्ष्य में यथोचित टिप्पण कर अंतिम अनुमोदन / स्वीकृति हेतु निदेशक महोदय को प्रेषित करना। संस्थान द्वारा गठित विभिन्न समितियों में संयोजक एवं सदस्य के रूप में दायित्व का निर्वहन के साथ-साथ निदेशक महोदय द्वारा सौंपे गये कार्यों को यथासमय संपादित करना ।
श्री दिवाकरनाथ त्रिपाठी

श्री दिवाकरनाथ त्रिपाठी

उप कुलसचिव (प्रभार)

  • check-icon एन.पी.एस. के नोडल अधिकारी का दायित्व
  • check-icon आर.टी.आई. के नोडल अधिकारी एवं केंद्रीय जनसूचना अधिकारी का दायित्व
  • check-icon आहरण एवं संवितरण अधिकारी का दायित्व
  • check-icon जेम बायर का दायित्व
  • check-icon उप कुलसचिव पद का दायित्व के साथ-साथ प्रशासन विभाग द्वारा प्रस्तुत सभी पत्रावलियों का अवलोकन कर नियमों के परिप्रेक्ष्य में यथोचित टिप्पण कर उच्चाधिकारियों को प्रेषित करना
  • check-icon समय-समय पर गठित समिति सदस्य के रूप में सक्रिय सहभागिता के साथ-साथ उच्चाधिकारियों द्वारा सौंपे गये कार्यों को निर्धारित समयावधि में संपन्न करना ।
श्री विनय कुमार सिंह

श्री विनय कुमार सिंह

प्रशासनिक अधिकारी

  • check-icon पी.जी. पोर्टल के नोडल अधिकारी का दायित्व
  • check-icon आर.टी.आई. के सहायक जनसूचना अधिकारी का दायित्व के साथ-साथ प्रशासन विभाग में पदस्थ सभी लिपिक
  • check-icon आशुलिपिक एवं सहायक द्वारा प्रस्तुत पत्रावलियों का अवलोकन कर यथोचित टिप्पण के साथ उच्चाधिकारियों को प्रेषित करना
  • check-icon निदेशक महोदय द्वारा गठित विभिन्न समितियों की बैठकों में सक्रिय सदस्य के रूप में सहभागिता
  • check-icon प्रशासनिक कार्यों का पर्यवेक्षण (Supervision) संबंधी कार्य
  • check-icon लोकसभा एवं राज्य सभा के प्रश्नों एवं विधिक मामलों में आवश्यक सहयोग प्रदान करना
  • check-icon मंत्रालय द्वारा जारी विभिन्न पत्रों का निस्तारण
  • check-icon उच्चाधिकारियों द्वारा समय-समय पर सौंपे गये निर्देशित कार्यों को यथासमय संपन्न करना ।