×

निदेशक का कार्यालय

office-image

निदेशक सचिवालय के कार्य

  • निदेशक के निर्देशानुसार संस्‍थान मुख्‍यालय एवं केंद्रों से होने वाले पत्रों पर आवश्‍यक कार्यवाही करना/करवाना।

  • मंत्रालय द्वारा समय-समय पर माँगी जाने वाली वांछित जानकारियाँ निदेशक के अनुमोदन के पश्‍चात उपलब्‍ध करवाना तथा मंत्रालय से प्राप्‍त पत्रों के संबंध में आवश्‍यक कार्यवाही करवाना।

  • केंद्रीय हिंदी संस्‍थान, आगरा मुख्‍यालय एवं मुख्‍यालय द्वारा संचालित आठों केंद्रों पर संचालित होने वाले पाठ्यक्रमों एवं प्राध्‍यापकों के प्रशिक्षण कार्यक्रमों, नवीकरण पाठ्यक्रमों, कार्यशालाओं, संगोष्ठियों की रूप रेखा के संबंध में क्षेत्रीय निदेशकों का सहयोग करना ।

  • केंद्रीय हिंदी संस्‍थान की महत्‍वपूर्ण बैठकों (केंद्रीय हिंदी शिक्षण मंडल, विद्या सभा, शासी परिषद, एवं वित्‍त समिति) का सफलतापूर्वक संपन्‍न करवाना।

  • निदेशक के दैनंदिन कार्यों की रूपरेखा तैयार करना एवं निदेशक द्वारा दिए गये दिशा-निर्देशानुसार कार्यों को संपन्‍न करना ।

  • संस्‍थान मुख्‍यालय के कार्यक्रमों(बैठकें, कार्यशालाएँ, संगोष्‍ठी, नवीकरण पाठ्यक्रम एवं समय-समय पर आयोजित होने वाले राष्‍ट्रीय कार्यक्रम) को संपन्‍न्‍ करवाने की व्‍यवस्‍था सुनिश्चित करना।