×

अंतर्राष्ट्रीय सहयोग

शैक्षणिक सहयोग एवं समन्वय

विदेशी भाषा हिंदी शिक्षण, विदेशों में हिंदी शिक्षण और विशेषतः बहुसांस्कृतिक परिवेश में हिंदी शिक्षण के क्षेत्र में संस्थान की विशेषज्ञता और अनुभव को देखते हुए संस्थान को दुनिया भर के देशों का विश्वास हासिल हुआ है।

हिंदी के अंतरराष्ट्रीय विस्तार के साथ संभव हुए वैश्विक संवाद के जरिए इस भाषा को नई चेतना, नई ऊर्जा और आधुनिकताबोध हासिल हुआ है। ज्ञान-विज्ञान की नई अवधारणाओं के साथ इसमें अनेक नए शब्दों की सर्जना हुई है, हो रही है। लेकिन इस दिशा में अभी भी बहुत कुछ करना बाकी है।

हिंदी की व्यापक स्वीकृति और विकास के लिए इसमें समावेशिकता और सरलता के मुद्दों पर दूरदृष्टि और संवेदनशीलता से काम करने की ज़रूरत है। निस्संदेह हिंदी के अंतरराष्ट्रीय शिक्षण-अनुसंधान मार्ग में अनेक चुनौतियाँ हैं । फिर भी हिंदी संभावनाओं का एक ऐसा द्वार है जो विकास और सर्जनात्मकता के लिए सदैव खुला रहता है।