×

भुवनेश्वर

परिचय

केंद्रीय हिंदी संस्थान, आगरा शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा 1961 में स्थापित एक स्वायत्त शैक्षिक संस्था है। इसका संचालन स्वायत्त संगठन केंद्रीय हिंदी शिक्षण मंडल द्वारा किया जाता है। संस्थान का मुख्यालय आगरा में स्थित है और इसके आठ क्षेत्रीय केंद्रः दिल्ली, हैदराबाद, गुवाहाटी, शिलांग, मैसूर, दीमापुर, भुवनेश्वर तथा अहमदाबाद में है।

केंद्रीय हिंदी संस्थान, भुवनेश्वर केंद्र विद्यालय एवं गणशिक्षा विभाग, ओड़िशा सरकार द्वारा आवंटित सरकारी बालक उच्च विद्यालय, यूनिट-9, भुवनेश्वर के परिसर में संचालित किया जा रहा है। इसका कार्यक्षेत्र ओड़िशा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ तथा झारखंड है। केंद्र के कार्यक्षेत्र में आने वाले राज्यों के हिंदी शिक्षकों तथा हिंदी प्रचारकों के लिए एवं अन्य स्वैच्छिक संस्थाओं के प्राथमिक से लेकर माध्यमिक स्तर तक के हिंदी शिक्षकों के लिए नवीकरण पाठ्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इन नवीकरण कार्यक्रमों के माध्यम से हिंदी शिक्षकों को भाषा शिक्षण की नवीन प्रविधियों से परिचित कराया जाता है।

Bhubaneswar
स्थापना

भुवनेश्वर केंद्र की स्थापना वर्ष 2003 में हुई थी।

विभाग के सदस्य

शैक्षणिक सदस्य
Dr. Ranjan Kumar Das

डॉ. रंजन कुमार दास

क्षेत्रीय निदेशक, असिस्टेंट प्रोफेसर

और पढ़ें
प्रशासनिक सदस्य
–

कार्यालय अधीक्षक

–

कनिष्ठ आशुलिपिक

प्रस्तावित पाठ्यक्रम

प्रस्तावित पाठ्यक्रम

  • check-icon ओड़िशा राज्य के सेवारत हिंदी शिक्षकों के लिए लघु-अवधीय नवीकरण कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इन नवीकरण कार्यक्रमों के माध्यम से शिक्षकों को भाषाशिक्षण की नवीन प्रविधियों से परिचित कराया जाता है तथा मानक हिंदी के प्रयोग के प्रति उनमें सतत जागरूकता बनाये रखने का प्रयास किया जाता है।
अन्य महत्वपूर्ण विवरण

संपर्क स्थल-

केंद्रीय हिंदी संस्थान, भुवनेश्वर केंद्र,

सरकारी बालक उच्च विद्यालय परिसर

यूनिट-9, आनंद बाज़ार, भुवनेश्वर-751022(ओड़िशा)

टेलीफोन नं. 0674-2546305