देश के हिंदीतर भाषी राज्यों में अप्रशिक्षित हिंदी अध्यापक पूरे वर्ष के लिए संस्थान या उससे संबद्घ अथवा समकक्ष प्रशिक्षण महाविद्यालयों में प्रशिक्षण के लिए नही आ सकते। इसी उद्देश्य से संस्थान अहमदाबाद केंद्र की स्थापना की। इस केंद्र द्वारा प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के हिंदी शिक्षकों के लिए नवीकरण पाठ्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।
केंद्रीय हिंदी संस्थान की वृहद योजनाओं के अंतर्गत अन्य केंद्रों दीमापुर (2003) भुवनेश्वर (2003) के साथ 31 मार्च 2006 को अहमदाबाद केंद्र की स्थापना हुई थी। एक लंबी अवधि से संस्थान यह महसूस कर रहा था कि गुजरात राज्य के विभिन्न स्कूलों एवं कॉलेजों में कार्यरत हिंदी अध्यापक प्रशिक्षण से वंचित हो रहे हैं, इसी कमी को पूरा करने के उद्देश्य से संस्थान ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए अहमदाबाद केंद्र की स्थापना की। इस केंद्र की स्थापना (2006) से पूर्व गुजरात, दमन तथा दीप क्षेत्र हैदराबाद केंद्र के साथ संबद्घ थे। कुछ समय तक इस केंद्र के कार्यक्रम मुख्यालय द्वारा भी संचालित हुए हैं।
कार्यालय अधीक्षक
कनिष्ठ आशुलिपिक
संपर्क स्थल:
क्षेत्रीय निदेशक
केंद्रीय हिंदी संस्थान, अहमदाबाद केंद्र
आदिवासी शोध संस्थान प्रथम तल,
गुजरात विद्यापीठ, आश्रम रोड,
अहमदाबाद-380009 (गुजरात)
मोबा.नं. 09774393498