×

लेखा अनुभाग

Lorem Ipsum

डॉ0 भूमि राज सिंह

ले०अ० (अनु.)

  • लेखा विभाग एवं ऑडिट विभाग के सभी कार्यों का सुपरवीजन करना ।
Lorem Ipsum

श्री रामेश्वर दयाल

मुख्य लिपिक

  • टी.ए. बिल, स्थानांतरण बिल, लेखा में प्राप्त अन्य बिलों को पारित करना तथा वेतन पेंशन एवं एरियरर्स की जाँचकर आगे प्रस्तुत करना। विभाग में पदस्थ सभी कार्मिकों के कार्य का परिवीक्षण संबंधी कार्य ।
Lorem Ipsum

श्री रूपेश कुमार

क० आशु०

  • डीओ / पीएफएमएस संबंधी कार्य एवं जी.पी.एफ. के अग्रिम एवं अंतिम निकासी के आवेदनों को भुगतान हेतु प्रस्तुत करना, वार्षिक विवरण ब्याज सहित तैयार करना, तलपट एवं वार्षिक लेखे तैयार करना ।
Lorem Ipsum

श्री गौरव कुमार

उ.श्रे. लि.

  • 1. संस्थान कार्मिकों एवं छात्रों के चिकित्सा बिलों से संबंधित कार्य ।
  • 2. अवकाश यात्रा सुविधा (LTC) से संबंधित कार्य ।
  • 3. कार - स्कूटर अग्रिम एवं कंप्यूटर अग्रिम से संबंधित कार्य ।
  • 4. लैजर पोस्टिंग करना तथा तलपट बनाना
  • 5. DO-2 के रूप में पीएफएमएस पोर्टल के माध्यम से भुगतान करने का कार्य करना ।
Lorem Ipsum

श्री प्रीतम बिष्ट

ल० श्रे०लि०

  • मुख्यालय एवं आठों केंद्रों की रोकड़ बही लिखना,, वाउचरों रखरखाब, प्राप्त चैक / डीडी / पोस्टल आर्डर / परीक्षा एवं अन्य से प्राप्त शुल्क जमा कराना, आवेदन शुल्क ऑन एवं ऑफ लाइन शुल्क (प्रवेश परीक्षा से प्राप्त), नकद एवं ड्राफ्ट जमा करने संबंधी आदि कार्य तथा सभी कार्मिकों, सभी पेंशनर्स एवं फर्मों का आयकर से संबंधित कार्य ।
Lorem Ipsum

श्री विश्वजीत

ल० श्रे०लि०

  • 1. मुख्यालय के नियमित, अनुबंधित एवं दैनिक वेतन कार्मिकों का वेतन बनाना ।
  • 2. केंद्रों के नियमित, अनुबंधित एवं दैनिक वेतन कार्मिकों का वेतन बनाना ।
  • 3. संस्थान से सेवानिवृत्त कार्मिकों की पेंशन बनाना ।
  • 4. बाल शिक्षण भत्ता कार्य करना ।
  • 5. केंद्रों से प्राप्त वेतन बिल से कटौती एवं समायोजन विवरण तैयार करना ।
  • 6. कार्मिकों की वेतन पर्ची एवं पेंशनर्स की पेंशन पर्ची बनाने का कार्य करना ।
  • 7. लेखा विभाग का ई-मेल संबंधी कार्य करना ।
  • 8. समय - समय पर मुख्य लिपिक एवं लेखाधिकारी द्वारा सौंपे गये अन्य कार्य करना ।
  • 9. केंद्रों से मेल से प्राप्त बिलों को निकालकर भुगतान प्रक्रिया हेतु संबंधित को देना ।
  • 10. संस्थान के स्वदेशी/विदेशी विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति संबंधी कार्य करना ।
Lorem Ipsum

श्री सुमित राठौर

ऑडीटर (अनु.)

  • 2. ऑडिट विभाग में कम्प्यूटर टंकण का कार्य करना ।
  • 3. आयकर संबंधी टंकण कार्य करना |
  • 4. समय-समय पर लेखा अधिकारी द्वारा सौंपे गये समस्त कार्यों को संपन्न करना ।
Lorem Ipsum

श्री संजय कुमार गौतम (अनु.)

लिपिक

  • 1. लेखा विभाग का कंप्यूटर टंकण संबंधी समस्त कार्य करना ।
  • 2. मुख्यालय एवं केंद्रों के यात्रा बिलों की पंजिकाओं में प्रविष्टि करना,
  • 3. मुख्यालय के समस्त भुगतान हेतु बिलों को पंजिका में प्रविष्टि कर पीएफएमएस में भेजना,
  • 4. सभी केंद्रों के समस्त भुगतान हेतु बिलों को सभी केंद्रों की पंजिका में प्रविष्टि कर पीएफएमएस में भेजना,
  • 5. स्टेशनरी स्टॉक पंजिका का रखरखाव करना ।
  • 6. समस्त केंद्रो के ई-मेल एवं डाक से प्राप्त बिलों को स्वीकृति करवाने हेतु नोट तैयार करना ।
  • 7. समय - समय पर डीओ प्रथम की आईडी से पोर्टल से वैण्डर बनाने का कार्य करना
  • 8. सभी केंद्रों के भुगतान हो चुके बिलों को रोकड बही से लिखकर अलग-अलग सूची बनाकर केंद्रों को भिजवाना
  • 9. मुख्य लिपिक एवं लेखाधिकारी द्वारा सौंपे गये अन्य सभी कार्य करना ।
Lorem Ipsum

श्री राकेश कुमार

एमटीएस

  • 1. ऑडिट विभाग एवं पीएफएमएस कक्ष को समय पर आकर खोलना एवं साफ-सफाई करना ।
  • 2. समय-समय पर जीपीएफ से संबंधित कार्य के लिए बैंक में जाना ।
  • 3. लेखाधिकारी / कार्मिकों द्वारा सौंपे गये सभी कार्य करना ।
Lorem Ipsum

श्री राजकुमार

एमटीएस (अनु.)

  • 1. लेखा विभाग को समय पर आकर खोलना एवं साफ-सफाई करना ।
  • 2. लेखा विभाग के समस्त एमटीएस संबंधी कार्यों को करना
  • 3. लेखाधिकारी, मुख्य लिपिक एवं अन्य कार्मिकों द्वारा सौंपे गये सभी कार्यों को नियमित रूप से संपन्न करना ।
  • 4. आयकर एवं एनपीएस के चैकों को ले जाकर बैंक में जमा करना एवं आयकर चालान को लाना ।
  • 5. पास बुक की पृविष्टि समय-समय पर बैंक में जाकर करवाना ।
  • 6. एलआईसी एवं जीआईसी से संबंधित एवं आदेशानुसार अन्य डाक आदि को लाने ले जाने का कार्य । समय-समय पर सौंपे गये आदेशों / निर्देशों का पालन करना ।