पुस्तकालय का परिचय
किसी भी अनुसंधानपरक संस्थान का मेरुदंड उसका पुस्तकालय होता है तथा उस संस्थान के पुस्तकालय की समृद्धि और उपयोगिता से उसकी प्रगति का आकलन किया जाता है। केंद्रीय पुस्तकालय संस्थान का ज्ञान केंद्र है, जो छात्रों, शिक्षकों एवं शोधार्थियों को अध्ययन एवं अनुसंधान हेतु उत्कृष्ट संसाधन और सेवाएं प्रदान करता है। पुस्तकालय भाषा विज्ञान, साहित्य एवं शिक्षा विषय क्षेत्र का बहुत ही समृद्ध पुस्तकालय है। पुस्तकालय की समस्त सूचना/पाठ्य-सामग्री को कम्प्यूटरीकृत किया गया है साथ ही पुस्तकालय इण्डकैट (ऑनलाइन यूनियन कैटलॉग) में पुस्तकों के वांगमयात्मक विवरण (Bibliographic Details) को निरंतर OCS के माध्यम से अद्यतन करता है। केंद्रीय पुस्तकालय एयर कंडीशनिंग और सीसीटीवी कैमरों से भी सुसज्जित है।